नववर्ष 2020 की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई


नववर्ष की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई  ।  आपको इस वर्ष वो सब मिले जिसकी आप कामना करते हैं  ।   उम्मीद  करता हूँ कि आपका New year eve पूरे जोश से मना होगा  ।   आप सभी ने  New Year Resolution भी  लिया होगा  ।   अगर नहीं लिया  तो अभी ले लें क्योंकि बिना New year Resolution के आपकी New year party अधूरी रहती है  । 


Resulation कुछ करने का या न करने का कुछ भी हो सकता है  ।  जैसे कि आप सकारात्मक सोच का Resolution ले सकते हैं  ।पर्यावरण को स्वच्छ रखने का या फिर Save electricity का Resolution ले सकते हैं  ।  आपकी छोटी सी पहल आपके जीवन में और आपके देश में बड़ा बदलाव ला सकती है  ।  करके देखिए  ।  इसी के साथ आपको एवं आपके परिवार को नव वर्ष की बहुत-बहुत शुभकामनाएँ और बधाई  ।


 


INDER ARORA 


(Editor n Life Coach)