कपिल शर्मा के शो पर पहुॅची दीपिका पादुकोण


दीपिका पादुकोण छपाक को द कपिल शर्मा शो में मिलियन-डॉलर की मुस्कान के साथ लेकर आई ।
उनके साथ फिल्म निर्देशक मेघना गुलज़ार भी कपिल शर्मा के शो पर फिल्म "छपाक" का प्रोमोशन करने आई जो कि ऐसिड अटेक सर्वाइवर मालती के साथ हुई घटना पर आधारित है ।