सिंगिंग रिएलिटी शो 'इंडियन आइडल' (Indian Idol) इन दिनों छाया हुआ है. इस शो को लेकर एक बड़ी खबर भी सामने आई है. दरअसल, 'इंडियन आइडल 11' (Indian Idol 11) के प्रतिभागी सनी हिंदुस्तानी (Sunny hindustani) को बॉलीवुड (Bollywood) अभिनेता इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) की आगामी फिल्म 'द बॉडी' (The Body) में एक गीत को गाने के लिए चुना गया था. सनी हिंदुस्तानी ने फिल्म के गाने 'रोम रोम' (Rom Rom) को अपनी आवाज दी है. उनका यह गाना खूब पंसद भी किया जा रहा है.
इंडियन आइडल 11 के contestant ने "The Body" के लिए गाया गाना