बिग बॉस शो में आते ही मचाया धमाल पढिए पूरी खबर


कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' भले ही खत्म हो चुका हो, लेकिन इसके एक किरदार 'गुत्थी' (Gutthi) ने लोगों के दिलों में ऐसे जगह बनाई कि लोग चाहकर भी उन्हें नहीं भुला पाए. लेकिन हाल ही में गुत्थी यानी सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) को लेकर एक बड़ी खबर आई है. दरअसल, गुत्थी एक बार फिर धमाल मचाने के लिए तैयार है, लेकिन इस बार वह 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) नहीं, बल्कि कलर्स टीवी के ही सबसे धमाकेदार शो 'बिग बॉस' (Bigg Boss) में एंट्री करने वाली हैं. बिग बॉस में कदम रखते ही गुत्थी ने धमाल मचाना भी शुरू कर दिया. इससे जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसने लोगों का खूब ध्यान खींचा है. 
गुत्थी' (Gutthi) का यह जबरदस्त वीडियो खुद कलर्स टीवी ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है. वीडियो के मुताबिक सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) की एंट्री वीकेंड का वार पर होगी, जहां वो गुत्थी के रूप में शो पर कदम रखते हैं. शो में एंट्री करते ही वह सलमान खान (Salman Khan) को गले लगाते हैं और फिर शुरू होता है गुत्थी का धमाल. बिग बॉस 13 के सेट पर आकर गुत्थी ने कहा, "कल रात को मेरे सपने में 'बिग बॉस' आए." इस पर सलमान खान ने कहा कि मुझे लग रहा था. गुत्थी के इस वीडियो पर लोग खूब रिएक्शन दे रहे हैं, साथ ही फैंस के इस रिस्पॉन्स से लग रहा है मानो वह कितने खुश हों.