वसंत विहार व इंदिरा नगर वासियों को मिलेगी कुछ राहत, लगेंगे कम झटके


वसंत विहार व इंदिरा नगर वासियों को मिलेगी कुछ राहत, लगेंगे कम झटके क्योंकि कि सेठी मार्केट, अनुराग चौंक से होते हुए पुलिस चौकी तक मुख्य मार्ग पर गड्ढों को पैच वर्क लोक निर्माण विभाग द्वारा कराया गया  ।  उम्मीद की जाती है कि इससे नगर की जनता की जरुर राहत मिलेगी  ।