अनुराग चौंक से सीमाद्वार तक 2.2 किमी फुटपाथ व नाली के कार्य का शुभारंभ


आज इंदिरा नगर क्षेत्र में माननीय विधायक श्री हरबंस कपूर जी द्वारा 2.2 किलोमीटर लगभग 4.50 करोड़ की लागत से फुटपाथ एवं नाली (अनुराग चौक से  सीमद्वार)  तक का कार्य का शुभारंभ किया गया जिससे क्षेत्र की बड़े बुजुर्ग और हमारी क्षेत्रीय जनता को लाभ मिलेगा मैं समस्त इंदिरा नगर वासियों की तरफ से #माननीय_विधायक_श्री_हरबंस_कपूर_जी का धन्यवाद करना चाहूंगा आपके द्वारा क्षेत्र के विकास के लिए समय-समय पर क्षेत्र की जरूरत के हिसाब से कार्य करवाए जाते हैं
शुभम_सिंह_नेगी_पार्षद_इंदिरानगर