70 वर्ष का हुआ भारतीय संविधान


आज 26 नवंबर 2019 को भारतीय संविधान 70 साल का हो गया है  ।   70 साल पहले आज ही के दिन 26 नवम्बर 1949 को  भारत के  संविधान को अपनाया था ।  26 जनवरी 1950 को इसे लागू कर दिया गया था ।  इस संंविधान के  निर्माता बाबा साहेब डा० भीमराव अंबेडकर है ।   वे संंविधान ड्राफ्ट कमेेटी के प्रेजिडेंट थे  ।  उन्हे संंविधान को तैैैैयार करने मे 2 साल 11 महीने और 18 दिन लगे थे । भारत का संविधान दुनियाां का सबसे बड़ा लिखित संविधान है इसलिए भारत को सबसे बड़ा गणतंत्र कहा जाता है  ।